• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, एसपी ने दी शाबासी

Posted on: Tue, 01, Mar 2016 4:00 PM (IST)
तीन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, एसपी ने दी शाबासी

जौनुर: मुगराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र में 21 फरवरी को इलाहाबाद रोड पर सर्राफा व्यवसायी सुनील कुमार वर्मा से हुई लूट का एसपी राम प्रताप सिंह ने खुलासा किया है। अज्ञात वदमाशों ने सुनील से करीब 500 ग्राम सोना व नगदी पांच लाख रुपया लूट लिया था, घटना के सम्बन्ध में थाना मुगराबादशाहपुर में आईपीसी की धारा 395 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

घटना के अनावरण के लिये राम प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा थानाध्यक्ष मुगराबाद शाहपुर रविन्द्र श्रीवास्तव, क्राइमब्रान्च प्रभारी श्री शिवशंकर सिंह मय टीम, थानाध्यक्ष जलालपुर अनिल सिंह तथा थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विश्वनाथ यादव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी थी।

टीम द्वारा विवेचना के दौरान सर्विलांस की आधुनिक तकनीकों व मुखबिर का प्रयोग करते हुए घटना का अनावरण किया गया। 29 फरवरी को साढ़े पांच बजे इटहरा मोड से घटना में शामिल तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे घटना में लूटे गये आभूषण व प्रयोग किये गये असलहे तथा मोटरसाइकिल व नगदी बरामद किया गया। दो अभियुक्त सुवाष थाना चेतगंज वाराणसी व रवि उर्फ पंण्डित थाना चेतगंज वाराणसी जो भागने में सफल रहे उनकी गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. आनन्द वर्मा पुत्र संतोष वर्मा ग्राम दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 2. मोनू सेठ पुत्र भरत लाल सेठ ग्राम हबीपुरा थाना चेतगंज वाराणसी 3. सोनू जयसवाल पुत्र सोभनाथ जयसवाल ग्राम हबीपुरा थाना चेतगंज वाराणसी ।

बरामदगी का विवरण

1. 510 ग्राम सोने का आभूषण कीमती करीब 15 लाख 2. एक अदद पिस्टल 32 बोर, 4 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर 3. एक अदद चाकू 4. एक अदद मोटरसाइकिल होण्डा साइन यूपी 67 पी 2172...5. नगद 8950 रुपये ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. उप निरीक्षक रविन्द्र श्रीवास्तव थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर मय हमराह फोर्स । 2. उप निरीक्षक शिवशंकर सिंह प्रभारी क्राइमब्रान्च मय टीम । 3. उप निरीक्षक अनिल सिंह थानाध्यक्ष जलालपुर मय हमराह फोर्स । 4. उप निरीक्षक विश्वनाथ यादव थानाध्यक्ष गौराबाद शाहपुर मय हमराह फोर्स ।

एसपी ने दिया पुरस्कार

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रोत्साहन स्वरुप 5000 रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप