• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रधानी के चुनाव में सेक्टर मजिस्टेªट बढ़ेगें

Posted on: Sun, 08, Nov 2015 7:55 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की संवेदनशीलता को देखते हुये इस चुनाव में सेक्टरों की संख्या बढ़ेगी और जिला पंचायत सदस्य चुनाव की तुलना में इस चुनाव में लगभग दुगुने सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किये जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी आज अपने कैम्प कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिये नियुक्त प्रभारी अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सदस्यों के निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जारी आदेश की जानकारी देते हुये बताया कि 10 नवम्बर को प्रथम चरण के आर0ओ0 और ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण अफीम कोठी में पूर्वान्ह 11 बजे से होगा जबकि द्वितीय चरण के आर0ओ0 और ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण 13 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अफीम कोठी में सम्पन्न होगा। 13 नवम्बर को भी सेक्टर मजिस्टेªटों सभी सी0ओ0, एस0डी0एम0, सब जोनल, जोनल, सुपर जोनल की पहली ब्रीफिंग अपरान्ह 4 बजे से की जायेगी। तृतीय चरण के आर0ओ0 और ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण 14 नवम्बर को और चतुर्थ चरण के आर0ओ0 और ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण 15 नवम्बर को अफीम कोठी में पूर्वान्ह 11 बजे से सम्पन्न होगा। सभी चरणों के मतदान कर्मियों को ड्यूटी आदेश 14 नवम्बर को प्रिन्ट होगा और 14 नवम्बर से 17 नवम्बर तक सभी चरणों के मतदान कार्मिकों को ड्यूटी आदेश वितरित कर दिया जायेगा। चारों चरणों के मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण तय कार्यक्रम के अनुसार 20, 21 व 22 नवम्बर को सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज में सम्पन्न होगा। पुलिस लाइन में 26, 29 नवम्बर 03 दिसम्बर व 07 दिसम्बर को क्रमशः प्रथम चरण से लेकर चतुर्थ चरण तक के सेक्टर मजिस्टेªटों, एस0डी0एम0, सब जोनल, जोनल की ब्रीफिंग अपरान्ह 4 बजे से होगी। मतगणना मंें लगे आर0ओ0, ए0आर0ओ0 और मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 10 दिसम्बर को पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 6.30 बजे तक सम्पन्न होगा। जिलाधिकारी ने आज की बैठक में यह भी बताया कि ग्राम प्रधानी व ग्राम पंचायत सदस्यों के मतदान के दिन हर चरण के लिये मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति में पूरी सावधानी बरती जायेगी और उनकी नियुक्ति के साथ उन्हें धारा-144 की प्रति और चुनाव से सम्बन्धित चुनाव अपराधों की मोटी-मोटी बातों के उल्लेख का पम्फलेट्स उन्हें प्राप्त कराया जायेगा और उसकी वीडियोग्राफी भी होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।