• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

किम ने हाॅट फोटो शूट कराया, आप भी देखिये

Posted on: Sun, 27, Sep 2015 3:15 PM (IST)
किम ने हाॅट फोटो शूट कराया, आप भी देखिये

मुंबई: (माध्यम पंजाब केसरी) रियलिटी स्टार, मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन काफी बीजि स्टार है। अपने इस बीजि शेड्यूल के चलते भी एक फोटोशूट करवाया है। वह बेहद सैक्सी नजर आ रही था। एक वेबसाइट के लिए एक हॉट फोटोशूट करवाया है। किम काफी टाइट स्विम सूट डाला हुआ है और पोज दे रही है। बता दें कि वह प्रेगनेंट है और प्रेगनेंसी में उन्होंने यह फोटोशूट करवाया है।

बता दें कि हमेशा स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने वाली किम मैगजीन कवर पर एकदम स्टाइलिश लुक में दिखाई दी। प्रेंग्नेंट होने के बावजूद किम डिफरेंट एक्टिविटीज में खुद को बिजी रख रही हैं। वह कभी शॉपिंग करते तो कभी किसी इवेंट में अक्सर नजर आती रहती हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार