• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर महिलाओं ने की मांगलकामना

Posted on: Sun, 03, Nov 2019 5:57 PM (IST)
भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर महिलाओं ने की मांगलकामना

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) शनिवार की शाम को छठ व्रत के निमित्त अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर सभी श्रद्धालु महिलाएं गीत गाते हुवे तालाब. पोखरा एवम नदी के किनारे से अपने हाथो में अखण्ड दीपक के साथ घर लौटी। हर साल की तरह बलिया जनपद के रसडा के चर्चित विधायक उमाशंकर सिंह उनके भाई रमेश सिंह भी बहुत ही श्रद्धा पूर्वक अपने आवास से सर पर दौरा लेकर खनवर स्थित पोखरे पर पहुंचे।

छठ पूजन में बाराचंवर, ताजपुर, गोसलपुर, दुबिंहा, उतरांव पतार, राजापुर, लट्ठूडीह, देवरिया, मसौनी, गोंडऊर, पातेपुर, पैकवली जोगा, कामेश्वर धाम कारो, करीमुद्दीनपुर समेत सभी गांवो में बिधिवत पोखरों, तालाबों एवम नदी के किनारे बने छठ घाटों पर छठ मैया का बिधि बिधान से पूजन किया गया। सर पर दौरी एवम कंधे पर गन्ना लेकर ब्रती महिलाओं के साथ उनके घर के पुरूष एवम लडके छठ घाट पर पहूंचे। छठ घाट पर अस्ताचल गामी भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद सूप में भरे भोग सामग्री को चढा कर पुनः छठ मैया के गीत गाती हुई महिलायें अपने हाथो में कलश एवम अखण्ड दीपक लेकर घर वापस आई।

कुछ श्रद्धालु महिला ब्रती कमर भर पानी में खडी होकर पूजन करती है। कुछ ब्रती महिलायें सडक पर लेट कर अपने घर से छठ घाट पर पहूंची। छठ घाट पर रोशनी का जगह जगह इंतजाम किया गया था। ग्राम प्रधान श्रीमती ममता राय भी खुद छठ पूजन में शामिल रही। श्याम बहादुर राय अपने परिवार के साथ राजापुर में.गाजीपुर में सपा नेता राजेश राय पप्पू के परिवार की महिलाएं भी ददरी घाट गंगा तट पर पूजन की।अखण्ड दीपक पूरी रात जलेगा। रविवार को भोर में सभी ब्रती महिलाएं पुनः छठ घाटो पर पहूचेगीं। वहां पर उदयागामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पुनः अपने घरों को वापस लौटेगीं।सुरक्षा के लिहाज से प्रभारी निरिक्षक करीमुद्दीन पुर अशेष नाथ सिंह. अपने साथ पुलिस कर्मियों को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत