• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सीपीयू कर्मियों ने दिखाई मानवता

Posted on: Wed, 18, Sep 2019 10:00 AM (IST)
सीपीयू कर्मियों ने दिखाई मानवता

उत्तराखण्ड डेस्कः (कुंदन शर्मा) काशीपुर में नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु तैनात सीपीयू कर्मियों के द्वारा आज एक सराहनीय कार्य किया गया। कर्मचारियों ने सड़क किनारे पड़े युवक को नया जीवन दिया। नगर की कानून व्यवस्था व जाम की समस्या को पटरी पर लाने के लिये तैनात की गयी सीपीयू ने आज सड़क पर बेहोश पड़े एक युवक की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है।

उनके द्वारा किये गये इस कार्य की सर्वत्रा प्रशंसा की जा रही है। दरअसल आज सिटी पेट्रोलिंग यूनिट सीपीयू काशीपुर के उपनिरीक्षक गौधन सिंह राणा व कांस्टेबिल सुनील भदुला को सूचना मिली कि रामनगर रोड पर श्री रामलीला मैदान गेट के पास सड़क पर एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे एसआई राणा व कॉस्टेबल भदुला ने उक्त बेहोश युवक को अपने वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाकर उसका उपचार कराया। आंशिक रूप से होश में आने पर उक्त युवक ने अपनी उम्र 28 वर्ष व स्वयं को जिला अल्मोड़ा के चैखुटिया के सेमलखेत निवासी चंदन पुत्रा रतनराम बताया। इसके अलावा उक्त युवक कुछ नहीं बता पाया। फिलहाल काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।