• Subscribe Us

logo
28 मई 2024
28 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पैथॉलोजी पर छापे, दिनभर रही खलबली

Posted on: Wed, 11, Sep 2019 3:10 PM (IST)
पैथॉलोजी पर छापे, दिनभर रही खलबली

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) भ्रूण के लिग की पहचान बताने वालों की धरपकड़ के लिए शहर में अभियान चलाया गया। प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने छापेमारी की। हालांकि, कहीं कोई ऐसी बात सामने निकलकर नहीं आई, लेकिन सेंटर चलाने वालों में खलबली जरूर मची रही।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया था। डीएम के आदेश पर ही सिटी मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह के नेतृत्व वाली एक टीम गठित की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके चक को शामिल किया गया था। अफसर अपने अन्य मातहतों के साथ दोपहर शहर में निकले। कचहरी रोड और जिला अस्पताल के आसपास खुले पांच डायग्नोस्टिक सेंटरों की पड़ताल की। सेंटरों से जांच कराने वालों के मोबाइल नंबर लेकर उनसे बातचीत की। इस बात की पुष्टि की गई कि कहीं किसी को भ्रूण के लिग के बारे में तो नहीं बताया गया। मगर, कहीं से ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। एसीएमओ ने बताया कि डॉ. एसके जैन, डॉ. जीएस पांडेय के सेंटर और लाइन लाइन पैथोलॉजी समेत कुल पांच सेंटरों की जांच हुई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।