• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

Posted on: Wed, 30, Jan 2019 12:08 AM (IST)
मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

रुद्रपुरः (कुंदन शर्मा) आपदाओ के मद्देनजर कम से कम समय मे आपदा प्रभावित लोगो को मदद उपलब्ध कराने व आईआरएस से जुडे अधिकारियो को उनके दायित्वो के सम्बन्ध मे अवगत कराने के उद्देश्य से आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण विभाग द्वारा आईआरएस विशेषज्ञ बीबी गणनायक की देख-रेख मे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के लिए बाढ एरिया पहाडगंज (कल्याणी नदी), विकास भवन के तृतीय तल मे अग्निकांड व रोडवेज बस अड्डे पर बम ब्लास्ट की मॉक ड्रिल की गई।

सर्वप्रथम बाढ, अग्निकांड व बम ब्लास्ट की सूचनाओ के प्रसारण होते ही आईआरएस के अधिकारियो को साइरन व वायरलैस के माध्यम से अवगत कराया गया। शीघ्र ही पूरी आईआरएस की टीम स्टैंजिग एरिया (पुलिस लाईन) मे इकठ्ठा हुई व शीघ्र रणनीती बनाकर बचाव व राहत सामग्री लेकर प्रभावित क्षेत्रो को रवाना हुई व तीनो चिन्हित स्थानो पर बचाव कार्य प्रारम्भ किये। पहाडगंज मे बाढ व भूस्खलन से 06 लोगो को निकाला गया जिसमे 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए वही विकास भवन मे आग से 03 लोग झुलसे व 10 लोग अफरा-तफरी मे घायल हुए। रोडवेज बस स्टेशन मे बम ब्लास्ट से 01 व्यक्ति की मौत व 02 लोग घायल हुए। सभी घायलो को रैसक्यू कर नजदीकी चिकित्सालयो मे उपचार किया गया।

आईआरएस के इंसीडेंट कमांडर, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया इस तरह के मॉक ड्रिलो से आईआरएस टीम को कई नई जानकारियां उपलब्ध होती है ताकि उनका उपयोग आपदा के समय किया जा सके। उन्होने बताया अभ्यास मे आज जो कमियां मिली है, उन्हे भविष्य मे दुरूस्त किया जायेगा ताकि आपदा के समय आपदा प्रभावितो को शीघ्र राहत दी जा सके। उन्होने बताया आपदा के समय कभी-कभी अनेक प्रकार की आपदा साथ आती है इसीलिए आज 03 तरह की आपदाएं चुनी गई। मॉक ड्रिल मे अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एआरटीओ पूजा नयाल, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, नरेश दुर्गापाल सहित लोनिवि, पशुपालन, आरडब्लूडी, जल निगम, जल संस्थान व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार