• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गणतंत्र दिवस पर छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Posted on: Sun, 27, Jan 2019 10:02 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुबारी स्थित माँ शारदा बालिका इंटर कॉलेज के उत्साही छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनो को साकार करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से लोगों को जागरुक किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल में झण्डारोहण के बाद देश की आन बान शान तिरंगे को स्काउड परेड के बाद सलामी देकर जब छात्र प्रभातफेरी को निकले तब देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा।

लोग अपने घरों के बाहर और छतों से बच्चों को देखते रहे। भारत माता की झांकी के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डाँडी यात्रा बर्बस ही लोगो का ध्यान आकर्षित कर रही थी। झांकी के पीछे स्कूल के छात्र झाड़ू लगाते दिखे तो यह लोगो के लिए बिलकुल नया था। पूरी रैली में छात्र हाथ में स्वच्छता अभियान का संदेश देने के लिए ’स्वच्छ भारत’ ’स्वस्थ भारत’ और ’श्रेष्ठ भारत’ लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। छात्रों ने न केवल श्रमदान से सफाई की बल्कि राह में मिलने वाले लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उससे होने वाले फायदे गिनाए।

छात्रों ने बताया कि आज हम अपने अर्जित धन में आधे पैसे बीमारी पर खर्च कर रहे है यदि हम स्वच्छता को अपनाए तो ज्यादातर बीमारियों से बचा जा सकता है छात्रों के इस प्रयास को ग्रामीणों ने सराहा। स्कूल में झण्डारोहण ग्राम प्रधान दुबारी रंजना सिंह ने किया। अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत प्रिंसिपल सुनील कांदु ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन रमेश सिंह ने किया। इस मौके पर राममिलन यादव, सतीश गौंड, कमलेश कुमार, जितेंद्र मौर्या, अष्टविनायक मौर्या, सीमा और भानमती ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार