• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निस्तारिनी कोल्ड स्टोरेज का नये सत्र शुरू

Posted on: Sun, 24, Feb 2019 7:05 PM (IST)
निस्तारिनी कोल्ड स्टोरेज का नये सत्र शुरू

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतरांव स्थित मां निस्तारिनी कोल्ड स्टोरेज का नये सत्र का सत्रारंभ शुरु हो गया। इस वर्ष के आलू भण्डारण के लिए पूरी तैयारी मुकम्मल हो गयी है।

इस अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोल्ड स्टोर प्रबंधन के द्वारा पूरे क्षेत्र के किसान. व्यापारी. सामाजिक.राजनैतिक बुद्धिजीवी एवम शुभचिंतकों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर राजाराम प्रसाद के द्वारा उपस्थित लोगों से नये किस्म के विभिन्न प्रजाति के आलू पर विस्तार से चर्चा की गयी। आपने कहा की आलू भण्डारण कर्ता अगर अपने आलू का ग्रेडिंग कर उसमें से छर्री अलग कर के रखते है तो अच्छा रहेगा। इस तरह से छर्री जो की रिलोड होता है तथा उसका दुबारा किराया या मजदूरी से भी बचा जा सकता है और आलू की गुणवत्ता भी अच्छी रहती है। राजाराम प्रसाद ने सी वन आलू के स्थान पर होलेन एल टी और 3997 वेरायटी के आलू पर विशेष जोर दिया।

उपस्थित सभी लोगों का स्वागत निदेशक गोपीनाथ प्रसाद.एवम निदेशक रमेश प्रसाद के द्वारा किया गया। भाजपा नेता कृष्णा नन्द राय.सम्पूर्णानन्द उपाध्याय. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबिम गांधीनगर. रणजीत कुशवाहा पूर्व प्रधान. दिनेश राय गुड्डू प्रो.विनायक प्रोडक्ट लट्ठूडीह. राजेश कुशवाहा. शम्भू तिवारी. दिवाकर पाण्डेय. राम जी गुप्ता. विनोद शर्मा. रामजी प्रधान, गोपाल सिंह पतार, करण चौधरी, ताजपुर, स्वामीनाथ यादव, बिसुकिया, ललन प्रधान, बथोर, झुलन सिंह, बरैठा, राम चद्र सिंह पतार, ओमप्रकाश पाण्डेय. रफीक, शफीक, सुलेमान, पैरा, तपेश्वर समेत क्षेत्र के ढेर सारे सामाजिक. राजनैतिक. किसान. एवम व्यापारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।