• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शहीद की मदद को आगे आया इलाहाबाद विश्वविद्यालय

Posted on: Sat, 23, Feb 2019 11:37 PM (IST)
शहीद की मदद को आगे आया इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रयागराज (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के शहीद महेश कुमार के परिवार की मदद को आगे आया है। शहीद महेश कुमार प्रयागराज के ही रहने वाले थे। उनका गांव टुडीहर, मेजा तहसील में है। वे सीआरपीफ की 118 बटालियन में राइफल मैन के तौर पर तैनात थे। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में वे देश के लिए शहीद हो गए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रतनलाल हांगलूं के निर्देश पर उनके विशेष कार्य अधिकारी डॉ चितरंजन कुमार ने शहीद परिवार से बात की।

उन्होंने महेश कुमार यादव के भाई अमरेश यादव तथा पिता राजकुमार यादव से बात की। राजकुमार यादव ने उन्हें बताया कि उनके परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक तो मिला है पर अभी तक किसी ने उनके परिवार के किसी सदस्य की नौकरी के लिए पहल नहीं की है। शहीद महेश कुमार के पिता राजकुमार यादव मुंबई में ऑटो ड्राइवर हैं इसी से उनका परिवार चलता है। भाई अमरेश यादव के पास भी कोई रोजगार नहीं है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि वह जल्द ही शहीद परिवार के किसी सदस्य को योग्यता अनुसार स्थाई नौकरी देगा। पुलवामा हमले में उत्तर प्रदेश के बारह जवान शहीद हुए थे। जल्द ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय इन शहीदों के परिवार से बात करेगा। अगर इन शहीद परिवारों का कोई भी सदस्य 12वीं पास है तो उसकी ग्रेजुएशन से पीएचडी तक की सारी पढ़ाई का पूरा भार इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा उठाया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।