• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

चौकस व्यवस्था में होंगी बोर्ड परीक्षायें

Posted on: Thu, 07, Feb 2019 12:07 AM (IST)
चौकस व्यवस्था में होंगी बोर्ड परीक्षायें

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु एक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा पारदर्शी व नकलविहिन परीक्षा कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

उन्होने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित करते हुये कहा कि वें बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से पूर्ण कर ले। उन्होने निर्देश देते हुये कहा परीक्षा के संचालन हेतु सभी विद्यालयों में कन्ट्रोल रूम बनाये जाय व सभी कन्ट्रोल रूमों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाय। उन्होने कहा बोर्ड परीक्षाओं के पेपरों को सुरक्षा के साथ कडी निगरानी में रखे। मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु जनपद में 97 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमे 86 मिश्रित व 11 एकल परीक्षा केन्द्र है। जनपद में हाई स्कूल परीक्षा में संस्थागत 11387 बालक व 11409 बालिका, व्यक्तिगत 530 बालक व 320 बालिका भाग लेगें। इण्टर परीक्षा में संस्थागत बालक 9401, बालिका 9611, व्यक्तिगत बालक 703, बालिका 571 भाग लेगेंं।

उन्होने बताया जनपद में हाई स्कूल परीक्षा में 23646 बालक, बालिका, इण्टर परीक्षा में 20286 बालक, बालिका भाग लेगें। उन्होने बताया हाई स्कूल व इण्टर में इस वर्ष 43932 परीक्षार्थी भाग लेगें। सबसे बडा परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या इण्टर कालेज काशीपुर है,जिसमें 1133 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र रा0उ0मा0वि0 तीरथ जसपुर है,इसमे 75 विद्यार्थी परीक्षा देगें। जनपद में 24 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र व 01 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र शिवालिक इण्टर कालेज चीनी मिल सितारगंज को चिन्हित किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यो व शिक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु बढते हुये नशे की प्रबृती को रोकने,नशे के दुषपरिणामो के बारे में जानकारी देने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।