• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बेकाबू वाहन ने रौंदा, बालक की मौत

Posted on: Mon, 29, Oct 2018 10:19 PM (IST)
बेकाबू वाहन ने रौंदा, बालक की मौत

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित एन डी डीएवी कुमारगंज विद्यालय के एक ड्राइवर की लापरवाही से विद्यालय से घर छोड़ते समय अछोरा ग्रामसभा के पूरे कोकलत तिवारी के पास पहली कक्षा के छात्र देवांश शर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद शर्मा निवासी पलिया लोहानी की बस से दबकर मौत हो गयी। यह छात्र उसी बस में सवार था। बस में मौजूद बच्चो के अनुसार ड्राइवर बस से उतरकर छात्र को हिलाकर देखा जब उसे लगा कि बच्चे की मौके पर मौत हो गई है तो वह बच्चों से भरी बस को पूरे कोकलत तिवारी गांव के पास छोड़कर भाग गया। बस में मौजूद बच्चों के अनुसार ड्राइवर एक हाथ से विकलांग है फिर भी उसे विद्यालय की बस चलाने के लिए चालक के पद पर रख लिया गया।

एक बच्चे ने बताया कि वह बस इस तरह चलता था कि बस में मौजूद बच्चे अक्सर चोट खा जाते थे। कई बार बच्चों द्वारा प्रधानाचार्य से शिकायत भी की गई।फिर भी कोई कार्यवाही चालक के ऊपर करने के बजाय बच्चों को ही चुप करा दिया जाता था। एक छात्र के अनुसार मौके पर वह स्टेयरिंग छोड़ रखा था। एन.डी.डी.ए.वी. के प्रधानाचार्य से कई बार स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद भी विद्यालय प्रशासन द्वारा इस ड्राइवर के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। छात्र पलिया लोहानी गांव के दुर्गा प्रसाद शर्मा का लड़का है। दुर्गा प्रसाद सेना में है। इनायतनगर थाने के प्रभारी इंचार्ज ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरा जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी