• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

खेत में बना टयूबवैल मौत का कुआं बन गया

Posted on: Fri, 18, May 2018 11:54 PM (IST)
खेत में बना टयूबवैल मौत का कुआं बन गया

बींझबायलाः (विनोद सोखल) पदमपुर में खेत में बना टयूववैल मौत का कुआं बन गया। दो जनो की मृत्यु से गांव रत्तेवाला में शोक छाया है। मृतक के परिजनों को कृषि उपज मंडी समिति की तरफ से पांच पांच लाख रूपये सहयता के रूप मे दिये जाने का एलान किया गया है। शुक्रवार सुबह हरीश कुमार पुत्र बन्सीलाल उम्र 65 साल अपने खेत में बने करीब 50 फुट गहरे टयूववैल को बन्द करवाने से पहले कुएं से पुराना सामान निकालने के लिए मजदूर अमरचंद पुत्र रामचन्द 55 साल निवासी 7 बीबी को अन्दर भेजा। जैसे ही अमरचंद ने नीचे लगी पाईप को काटना शुरू किया तो जहरीली गैस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वह वंही बहोश हो गया।

काफी देर के बाद जब अमरचंद कुएं से बाहर नही आया तो हरीश कुमार कुएं के अन्दर नीचे पहुंचा तो जहरीली गैस ने उसे भी बाहर नही आने दिया। तभी पास के खेत ने काम करने वाले किसान जश्नदीप सिंह पुत्र करनेल सिहं कन्दौलिया व गंगाराम ने देखा कि दोनों लोग टयूववैल के अन्दर गयें पर वापिस बाहर नही आये तो जश्नदीप सिंह बड़ी हिम्मत के साथ टयूलवैल के अन्दर 35 फुट तक सीढ़ीयो से निचे चला गया जब उसका दम घुटने लगा तो वह बाहर निकला और तुरन्त आसपास मे रहने वाले लोगो को सूचना दी। पुलिस को जानकारी देने के बाद थाना प्रभारी रामेश्वर विश्नोई, तहसीलदार संजय अग्रवाल मोके पर पहुंचे जिहोने फायर ब्रिगेड की गाडी व सिलिव डिफैसं को श्रीगंगानगर से सहायता हेतू बुलाया गया।

करीब एक घन्टे के अथक प्रयासो से दोनों मृतको के शव को बाहर निकालने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय पदमपुर लाया गया। जंहा पोस्ट मार्टम के बाद शवो को उनके परिजनो को सौपा गया। घटना स्थल पर मोजूद लोगो ने संवाददाता को बताया कि 4,5 साल से खेत में बना टयूववैल नाकारा पड़ा था और इसे बन्द करने की कार्यवाही शुरू करने के लिए मिटटी भी मंगवाई गई थी। पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था आज जब हरीश कुमार अपने खेत में जा रहा था तो परिवारजनो ने उन्हे नही जाने की सलाह देते हुए कहा की आप घर पर रहे टयूववैल को बन्द बाद में कर देगें। लेकिन मौत उसे तो वंहा खीच कर ले जा रही थी। साथ ही मजदूर अमरचंद को खीचकर ले गई। अमरचंद वीपीएल कार्ड धारी के साथ दिव्यांग बताया जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।