• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नाली निर्माण करवा रहे प्रधान पर हमला, मुकदमा

Posted on: Wed, 27, Jun 2018 9:03 AM (IST)
नाली निर्माण करवा रहे प्रधान पर हमला, मुकदमा

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) अमानीगंज विकास खण्ड के अमावासूफी गांव में जल निकासी की नाली निर्माण करवा रहे प्रधान पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडित प्रधान की तहरीर पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए प्रधान को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी खण्डासा भेज दिया है।

अमानीगंज विकास खण्ड के अमावासूफी गांव के प्रधान महेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है की मंगलवार को अपने गांव में बरसाती कोरी के घर से शखवा तालाब के लिए जल निकासी हेतु नाली का निर्माण करवा रहे थे उसी समय दिन के नौ बजे गांव के बाबूलाल पुत्र रामतीरथ अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ कार्यस्थल पर पहुंच गए और गाली गलौज शुरू कर दिया कार्यस्थल पर रखे गए निर्माण सामग्री को तोड़ दिया तथा इधर-उधर फेंक दिया इसके बाद धारदार हथियार से प्रधान के ऊपर हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

तहरीर में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति दबंग किस्म का है तथा उससे पीडित के जान माल का खतरा है। प्रधान के साथ हुई घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए। थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश कुमार सिंह चौहान का कहना है कि पीडित प्रधान की तहरीर पर बाबूलाल समेत 5 अज्ञात लोगो के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा प्रधान को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी खंडासा भेजा गया है वहीं दूसरी ओर घटना में आरोपी बनाए गए बाबूलाल का कहना है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच करवाने के लिए उसके ऊपर मुकदमा लिखाया गया है तथा मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।