• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कब्रिस्तान की जमीन के लिये खूनी संघर्ष

Posted on: Thu, 26, Apr 2018 10:28 PM (IST)
कब्रिस्तान की जमीन के लिये खूनी संघर्ष

मऊः (सईदुज़्जफर) चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में विगत कई दिनों से कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्षो में विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत क़ब्रिस्तान पक्ष के लोगो ने ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर 12 अप्रैल को थाने में आवेदन पत्र देकर शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीँ की गयी।

जिससे मामला काफी तूल पकड़ लिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गयी। लेकिन गुरुवार की दोपहर पुलिस की मौजूदगी में क़ब्रिस्तान की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की नीयत से असलहों से लैस एक दर्ज़न दबंग वहाँ पहुँच गये। कब्रिस्तान पक्ष द्वारा मना करने पर दबंगों ने लाठी डंडों व रॉड से हमला बोल दिया। जिसमे कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीँ दबंगों ने पुलिस के सामने ही 3 पिस्टल से 6 राउंड हवाई फायरिंग कर दिया। इस फायरिंग में सभी लोग बाल-बाल बच गए। आपको बताते चले कि नगर के पास ताजपुर वार्ड में रज़ी कटरा के पीछे क़ब्रिस्तान है। वहीं पूरब तरफ सीमा सिंह ने घर खरीद रखा है घर के पीछे की ज़मीन क़ब्रिस्तान के लोग अपनी होने का दावा कर रहे थे।

वही निर्माणकर्ता ज़मीन अपनी बताकर उसपर पिलर गाड़ रहे थे, जिसे क़ब्रिस्तान पक्ष ने रोक दिया। नहीं रुकने पर थाने में इस सन्दर्भ में शिकायती पत्र दिया। वही पुलिस 2 बार वहां गई। लेकिन दूसरा पक्ष वहाँ नहीं आया। पुलिस ने क़ब्रिस्तान पक्ष को पुनः निर्माण न होने की बात कहकर मामले को रफा दफा कर दिया। वही आज दोपहर में उसी जमीन पर निर्माण शुरू हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके बावजूद भी दोनों पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें सलीम खान 30 वर्ष व सरफ़राज़ खान 48 वर्ष निवासी ज़मीन काज़ी हसन चिरैयाकोट व राजेश सिंह का सिर फट गया। वही अंकुर सिंह, प्रतीक सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई और मामले को किसी तरह शांत कराया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।