• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

मेडिकल कॉलेज के एमओयू की अवधि नहीं बढ़ा सकते

Posted on: Fri, 19, Jan 2018 9:04 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज के एमओयू की अवधि नहीं बढ़ा सकते

बींझबायला (विनोद सोखल) दानदाता बीडी अग्रवाल आज जिला कलक्टर ज्ञानाराम से मिले तो जिला कलक्टर ने उनसे स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि बीडी अग्रवाल सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमओयू की अवधि मैं नहीं बढ़ा सकता, यह काम राज्य सरकार का है।

कलक्टर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्यां की जांच के लिए अधिकृत किया गया था। पीडब्ल्यूडी की कमेटी ने मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि वहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू ही नहीं किया गया है। इस पर बीडी अग्रवाल ने कलक्टर को जवाब दिया कि हमने निर्माण शुरू किया था लेकिन पीडब्ल्यूडी की जांच कमेटी मौके पर आई ही नहीं। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र मल्होत्रा ने कहा कि हम इस बात के गवाह हैं कि वहां निर्माण कार्य शुरू हुआ था। तब कलक्टर ने जवाब दिया कि आपकी गवाही कोई मायने नहीं रखती। कलक्टर ने कहा कि एमओयू जून 2018 तक का है। आप निर्माण जारी रखें। जब अवधि बढ़ाने की बात आयेगी, तब सरकार को लिख दिया जायेगा। बाद में बीडी अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में जिला कलक्टर अड़चन पैदा कर रहे हैं। वे थोड़े दिन और देखते हैं। इसके बाद जिला कलक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवायेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी