• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सरदार गुरमीत सिंह का भव्य स्वागत

Posted on: Sun, 04, Feb 2018 2:50 PM (IST)
सरदार गुरमीत सिंह का भव्य स्वागत

बींझबायलाः (विनोद सोखल) बींझबायला क्षेत्र मे आज पूर्व कांग्रेस मंत्री सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर का किशनपुरा बींझबायला 39 एल एन पी कॉलोनी में जोरदार स्वागत किया गया और कई ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया इस मौके पर सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर ने भाजपा पर जमकर प्रहार किए और कहा कि अब आम आदमी भाजपा सरकार के कुशासन से परेशान हो चुका है जिसका परिणाम 2 दिन पूर्व हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली 3 सीटों की हार से आपके सामने है और पूर्व मंत्री ने कहां की आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी एक बड़ी जीत दर्ज करेगी।

इस मौके पर बींझबायला में रामकुमार कड़वासरा ने गुरमीत सिंह कुन्नर का स्वागत किया और जमीदारा पार्टी छोड़ कर अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस में शामिल हुए इसी क्रम में बींझबायला के पंजाबी मोहल्ले मे गुरमीत सिंह कुन्नर का स्वागत किया गया इस मौके पर रंजीत सोखल, सरजीत सोखल ने गुरमीत सिंह कुन्नर कोअपना सर्मथन दिया इसी क्रम में 39 एल एन पी कॉलोनी मैं ग्रामीणों द्वारा गुरमीत सिंह कुन्नर का स्वागत किया गया और समर्थन दिया गया इस मौके पर गुरमीत सिंह कुन्नर के साथ करणपुर विधानसभा यूथ अध्यक्ष सुदेश मोर ,बींझबायला के पूर्व सरपंच राजाराम र्मो, कुलदीप कुन्नर, ओ बी सी जिलाध्यक्ष हरिकिशन झटवाल, राकेश अरोड़ा, टोनी गर्ग ,कनीराम बिश्नोई,सुधीर मोर ,रजी राम गोदारा ,बृजमोहन तरड़,और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता कुन्नर के साथ थे




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट