• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

धूमधाम से मना दूसरा राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर सम्मेलन

Posted on: Mon, 06, Nov 2017 6:53 PM (IST)
धूमधाम से मना दूसरा राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर सम्मेलन

इलाहाबादः एक्यूप्रेशर शोध संस्थान के 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन में आज का दिन राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस के रूप में मनाया गया। पूरा कार्यक्रम संस्थान से सम्बद्ध कर्मठ उपचारकों को सम्मानित करने एवं देश में विभिन्न भागों के सांस्कृतिक गतिविधियों पर आधारित था। राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस का आयोजन आज एक्यूप्रेशर कालेज छतनाग में उप मुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में किया जाना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया परन्तु उन्हांने फोन के माध्यम से अपना संदेश प्रेषित किया।

उन्होंने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया और भरोसा दिलाया कि प्रदेश स्तर पर हर सम्भव प्रयास होगा कि आपकी यह मान्यता प्राप्त हो और आपके इस विशाल एक्यूप्रेशर परिवार से समाज को लाभ मिले और उन्हें भी चिकित्सक का हक मिल सके। एक्यूप्रेशर दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर प्रदेश की क्षेत्रीय संस्कृति पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सुबह का सत्र शहर के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डा प्रकाश खेतान के विशेष शोध पत्र से हुआ जिसमें उन्होंने अपने जीवन में सामने आये तमाम ऐसे जटिल प्रकरणों को प्रदर्शित किया जिसमें उन्हें अपनी विधा से सफलता नहीं मिल सकी थी और उन्होंने एक्यूप्रेशर की मदद से उन्हें स्वस्थ होते देखा। उन्होंन जोर शोर से एक्यूप्रेशर को मान्यता देने के हक में अपनी बात रखी।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उपचार सहित करीब सात सौ की संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर जिनकी मुख्य रूप से मौजूदगी महत्वपूर्ण रही एस.के. गोयल, दुर्गा दास, शहरोज़ रिज़वी, अनिल सिंह, विशाल जैसवाल, प्रभात वर्मा, अलोक कामलिया, राजेश वर्मा, गिरीश गोयंका, एमवी रवीन्द्रा, अखिलेश सिंह, रमोला मदनानी, डा सत्येन्द मिश्रा, सुनील मिश्र, अभय त्रिपाठी, जे0पी0सिंह, वेद प्रकाश प्रजापति, शिव शर्मा संजय सिंह आदि उपस्थित रहे। विशेरू संवाददाता डा. नवीन सिंह की रिपोर्ट




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।