• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

9 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

Posted on: Wed, 27, Dec 2017 9:21 AM (IST)
9 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) सदर पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास के मुकदमे सहित कई मुकदमों में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस अपराधी को पकडऩे व सूचना देने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा। सदर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि चक 7 जैड में नरेश कुमार पुत्र बलवीर शर्मा निवासी लेबर कॉलोनी पुरानी आबादी पर 16 मार्च 2008 को हमला हो गया था। नरेश शर्मा ने पर्चा बयान में बताया था कि वह 7 जैड में रेलवे लाइन के पास पहुंचा, तो वहां निक्का सिंह व बनवारी बावरी मिले। दोनों उसे पकड़ लिया और कहा कि वह उनकी शराब तस्करी की मुखबिरी करता है। निक्का सिंह ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। घटना के बाद 20 मार्च 2008 को नरेश शर्मा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऐसे में मुकदमे में धारा 302 और जोड़ दी गई। इस घटना में निक्का सिंह का साथी दुला सिंह उर्फ निर्मल सिंह उर्फ दुलिया उर्फ उदल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह मजबी सिख निवासी बनवाली को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह न्यायिक हिरासत में चल रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि नरेश शर्मा की हत्या के मामले में जांच के दौरान बनवारी बावरी निर्दोष पाया गया। निक्का सिंह उर्फ छोटा सिंह उर्फ जग्गा सिंह पुत्र स्व. मुंशी सिंह मजबी सिख निवासी 4 जैड द्वितीय, करणपुर रोड, कपड़ा मिल के पास, मूल निवासी गांव संदोहा पुलिस थाना मोड मंडी, जिला भठिण्डा फरार हो गया। निक्का ङ्क्षसह के खिलाफ वर्ष 2010 में कोतवाली पुलिस थाना में हत्या का प्रयास का मुकदमा नम्बर 342 दर्ज है। इस मुकदमे में भी वह वांछित था। काफी प्रयासों के बावजूद जब निक्का सिंह पकड़ा नहीं गया, तो पुलिस अधीक्षक ने निक्का ङ्क्षसह पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया।

आरोपी को गिरफ्तार करने की बार-बार मांग किए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने सदर पुलिस थाना प्रभारी, कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र पूनियां के नेतृत्व में हवलदार हेतराम छिम्पा, हवलदार रामकिशन, सिपाही जसमेल सिंह की संयुक्त टीम गठित की। इस टीम ने 25 दिसम्बर को घड़साना से कूपली मार्ग पर चक 6 डीडी पुलिया के निकट से इनामी अपराधी निक्का सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। इनामी अपराधी को पकडऩे वाली टीम में शामिल हवलदार हेतराम छिम्पा, रामकिशन व सिपाही जसमेल सिंह ने काफी समय पूर्व तीन पुली के निकट एक वृद्धा की हत्या की वारदात को खोलने में अहम भूमिका निभाई थी। यह अज्ञात मर्डर था। पुलिस ने कुछ ही दिन में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब