• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भूखे प्यासे बच्चे छः घण्टे रहे थाने में

Posted on: Sun, 29, May 2016 4:17 PM (IST)
भूखे प्यासे बच्चे छः घण्टे रहे थाने में

मुरादाबाद: यूपी पुलिस पर न जाने कितने दाग हैं। आला अफसर बार बार पुलिस को संवेदनशील होने की नसीहत देते हैं किन्तु बिगड़ी जुबान बोलते बोलते पुलिस खुद इतनी असभ्य हो जाती है कि उनके आदेश निर्देश को धता बताकर आये दिन शर्मसार करने वाली हरकतें करती रहती है।

ताजा मामला मुरादाबाद का है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यहीं के मुरादाबाद में आईजी पीटीएस भजनी राम मीणा के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने 6 बच्चों को सिर्फ इसलिए हिरासत में ले लिया क्योंकि वो पुलिस परेड ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रहे थे। आईजी का गुस्सा इस कदर था कि बच्चे भूखे प्यासे करीब 6 घंटे थाने में रहे। उन्हें तभी छोड़ा गया जब घर वाले आ गए। इस मामले में सूत्रों का यह भी कहना है कि आईजी ने बच्चों को थाने इसलिये भेजा क्योंकि बच्चों के क्रिकेट खेलते वक्त बॉल उन्हें लग गई थी।

बच्चों को शनिवार सुबह 11 बजे हिरासत में लिया गया और शाम करीब 6 उनके परिवार के आने पर छोड़ा गया। इस मामले में एसपी रूरल सुजाता सिंह ने कहा कि हां कुछ बच्चों को सिविल लाइंस थाने लाया गया था, उन्हें समझाने बुझाने के बाद छोड़ दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान