• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

राज्य स्थापना दिवस पर हुये विविध कार्यक्रम

Posted on: Tue, 10, Nov 2015 7:35 PM (IST)

पिथौरागढ: (किशोर जोशी) उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 15वी वर्षगाठ सम्पूर्ण जनपद में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिला मुख्यालय में प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक में शहीदों को श्रदांजलि देकर पुष्प अर्पित किये गये। शहीद स्मारक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी समेत विभिन्न अधिकारियों द्वारा श्रदांजलि अर्पित की गयी। स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय रामलीला मैंदान में किया गया था जिसमें ग्राम्य, वन विभाग, उद्यान, विकास विभाग, पशुपालन, सूचना विभाग के द्वारा स्टाल लगाये गये थे जिसमें विभागीय योजना की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जलागम विकास उत्तराखण्ड विकास विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से जलागम विकास पर जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में किये गये विकास कार्यों, योजनाओं तथा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों पर आधरित विकास पुस्तिका का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मयूख महर ने अपने संबोधन में राज्य स्थापना की 15वी वर्षगाठ के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि इन 15 वर्षों में राज्य निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हैं उन्होंने कहा कि जनता की अभी भी कई उपेक्षायें है जिन्हें पूर्ण किये जाने हेतु कार्य करने की आवश्यकता हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी एच0सी0सेमवाल ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में इन 15 वर्षों में निरन्तर विकास कार्य हुए हैं। सरकार द्वारा आम जनता को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु अनेक योजनायें संचालित की गयी हैं। जनपद पिथौरागढ़ जो सीमांत जनपद हैं यहां गांव से पलायन को रोके जाने समेत नगरीय एवं छोटे कस्बों में रह रहे लोगों को विभिन्न मूलभूत सुविधायें मुहैया कराये जाने के साथ ही अवस्थापना विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश एवं जनपद को विकास के क्षेत्र में उचाई पर लाने हेतु सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। इस अवसर पर राज्य सहकारी समिति के उपसभापति महेन्द्र सिंह लुंठी द्वारा भी इन 15 वर्षों में प्रदेश में हुए विकास कार्यों तथा संभवित व उपेक्षित कार्यों आदि के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये अपने संबोधन में उपस्थित अध्यक्ष नगर पालिका जगत सिंह खाती ने नगर पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत इन वर्षों में किये गये विकास कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि जनता से जुडे मुद्दों को हमें प्राथमिकता देते हुए जनपद को विकास के क्षेत्र में आगे ले जाना होगा।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में हुए शहीदों एवं उत्तराखण्ड राज्य हेतु किये गये आदोंलन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम्या के उपपरियोजना निदेशक डा0 आर0के0सिंह ने ग्राम्य परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया कि ग्राम्या परियोजना जनपद के विकास खंड मुनस्यारी, बेरीनाग व डीडीहाट, मूनाकोट, धारचूला में संचालित है। परियोजना के अंतर्गत कुल 148 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है परियोजना के अंतर्गत संचालित 96.19 करोड़ के कार्य किये जा रहे है। परियोजना का क्षेत्र 57362 हैक्टेयर एरिया में कार्य किये जा रहे है।

इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल मण्डप की छात्राओं द्वारा वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, क्षेत्रीय विधायक मयूख महर, राज्य सहकारी समिति के उपसभापति महेन्द्र सिंह लुंठी, जिलाधिकारी एच.सी. सेमवाल, पुलिस अधीक्षक आर0एल0शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, पूर्व विधायक गोपाल दत्त ओझा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी भट्ट, जिलाध्यक्षक कांग्रेस मुकेश पंत, समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।