• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सीमए हरीश रावत ने किया डेढ़ अरब की योजनाओं का शिलान्याश

Posted on: Tue, 27, Oct 2015 7:48 PM (IST)
सीमए हरीश रावत ने किया डेढ़ अरब की योजनाओं का शिलान्याश

पिथौरागढ़ (किशोर जोशी): प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला पहुंचे जहां उन्होंने स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री द्वारा स्टेडियम मैंदान में 1 अरब 43 करोड़ 3 लाख 25 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।18 करोड़ 92 लाख 39 हजार रूपये की लागत की योजनाओं का लोकापर्ण किया जिसमें कुल 40 योजनायें है। जिसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सैणराथी का लोकार्पण, योजना की लागत 62.43 लाख रू0, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान नामिक का लोकार्पण, योजना की लागत 67.46 लाख रू0, धारचूला में काली नदी के दायें पाश्र्व पर स्थित बलुवाकोट के कस्बे की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजनान का लोकार्पण, योजना की लागत 906.89 लाख रू0, धारचूला में काली नदी के दायें पाश्र्व पर स्थित ग्राम नया बस्ती सीपू तल्ला की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना का लोकार्पण, योजना की लागत 400.27 लाख रू0, मुनस्यारी में भुजगड़ नदी के बायें पाश्र्व स्थित बांसबगड़ की सुरक्षा योजना, 369.27 लाख रू0, तथा 86 लाख 25 हजार की लागत से नाबार्ड वित्त पोषित योजनान्तर्गत मुनस्यारी के डंाडाधार बैण्ड से ग्राम पापड़ी तक मोटरमार्ग निर्माण की कुल 6 योजनाओं का लोकार्पण तथा सौसा सिर्दाग सिर्खा मोटर मार्ग योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 550.17 लाख रू0, फुलतड़ी से फुलतड़ी धुरा रोजीबंगा मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 748.28 लाख रू0, बगीचा सिन्याखोला मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 1053.07 लाख रू0, कालिका से बजानी मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 432.39 लाख रू0, गलाती से रमतोली धामीगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास योजना की लागत 487.37 लाख रू0, जौलजीबी मुनस्यारी मोटर मार्ग(बंगापानी से जाराजिबली) का शिलान्यास, योजना की लागत 1463.35 लाख रू0 है। लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उपस्थित जनता का अभिवादन कर कहा कि प्रदेश के विकास हेतु अनेक ऐसी और परियोजनाओं को अधिक से अधिक शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु धन आड़े नही आने दिया जायेगा इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्यों के शिलान्यास किये गये है उनका समय से निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा।

इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी, उत्तराखण्ड जनजाति परिषद के उपाध्यक्ष कैलाश रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, अध्यक्ष जिला पंचायत चंपावत खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सुशील कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रोशन लाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक चम्पावत, डी0एस0 कुंवर, अपरजिलाधिकारी पिथौरागढ़ प्रंशात आर्या, प्रमुख धारचूला नेत्र सिंह कुवंर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, विधायक धारचूला प्रतिनिधि हीरा चिराल, प्रमुख मुनस्यारी नरेन्द्र रावत, ऊर्जा सलाहकार समिति सुन्दर सिंह बतियाल, जिला पंचायत सदस्य नन्दा देवी, हेम चन्द्र खर्कवाल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत