• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्कूल चलो अभियान के तहत बीईओ के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली

Posted on: Thu, 11, Apr 2024 10:04 AM (IST)
स्कूल चलो अभियान के तहत बीईओ के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली

बस्ती। हरैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ।

एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार शुक्ल की अगुवाई में शिक्षक अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों की उपलब्धियां गिनाते हुए नामांकन कराने की अपील कर रहे थे। शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। बीईओ बड़कऊ वर्मा ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी, शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास आदि की व्यवस्था है। कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चे खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश और देश स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। अतः सभी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में ही कराएं। इस दौरान शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र, जगदीप वर्मा, धर्मनाथ सिंह, सत्यप्रकाश, अंकुर मिश्र, गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट