• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लखनऊ में ज़मीन के लिये ट्रिपल मर्डर

Posted on: Fri, 02, Feb 2024 7:54 PM (IST)
लखनऊ में ज़मीन के लिये ट्रिपल मर्डर

लखनऊ, उ.प्र.। राजधानी के मलिहाबाद इलाके में पिता पुत्र ने जमीन के विवाद में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। जमीन की पैमाइश को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था, आज लेखपाल पैमाईश करने आने वाला था। उससे पहले ही चचेरा भाई अपने बेटे के साथ थार गाड़ी से भाई के घर पहुंचा, जहां काफी देर तक दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही।

अचानक गाड़ी से रायफल निकालकर चचेरे भाई, उनकी भाभी व भाभी के बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देकर हत्यारे तुरंत थार लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात घर पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्याकांड ​​​​​​मोहम्मदनगर रहमतनगर गांव में दोपहर करीब 3 बजे हुआ है। हंगामा होता देख दो महिलाएं घर से बाहर आती हैं। ब्लू कलर का कुर्ता-पजामा पहने युवक एक महिला को घर के अंदर धक्का देता है। हंगामा होता देख दो महिलाएं घर से बाहर आती हैं। हंगामा बढ़ता है और थार से आने वाले फायरिंग करने लगते हैं। घर के बाहर मुनीर को गोली मार देते हैं।

घर की लॉबी में खड़े बेटे को फिर महिला को गोली मार देते हैं। घर की लॉबी में खड़े बेटे को फिर महिला को गोली मार देते हैं। गोली मारने के बाद तीनों गाड़ी से भाग जाते हैं। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंच जाते हैं। बताया जाता है कि मोहम्मदनगर रहमतनगर के रहने मुनीर (45) करीब 150 बीघे जमीन के कास्तकार हैं। गांव से 1 किमी दूर मीठे नगर में करीब 3 बीघे जमीन को लेकर दोनों भाईयों में विवाद चल रहा था। इस जमीन पर लल्लन अपना कब्जा जमाए हुए था। इसको लेकर मुनीर की तरफ से पैमाइश के लिए मलिहाबाद तहसील में वाद दायर किया गया था।

पैमाइश का आदेश होने पर आज लेखपाल रघुवीर को मौके पर आना था। फरीद के मुताबिक, लेखपाल के पहुंचने से पहले ही दोपहर करीब 3 बजे भाई लल्लन खां (75) अपने बेटे फराज के साथ थार गाड़ी से पहुंचता है, उसके बाद तीनों मेरे भाई मुनीर से झगड़ा करने लगते हैं। लल्लन खां पैमाइश का वाद वापस लेने को कहता है। जिस पर मुनीर ऐतराज जताता है। इसपर दोनों में करीब 15-20 मिनट तक विवाद होता है, धक्का मुक्की होती है। शोर शराबा सुनकर मेरी पत्नी फरहीन फर्रो (40), और बेटा अंजला (15) घर से बाहर आ जाते हैं और बीच बचाव करने लगते हैं।

तभी अचानक लल्लन का बेटा फराज थार गाड़ी से लोडेड रायफल निकालता है और सबसे पहले मेरे भाई मुनीर को गोली मारता है। फायरिंग की आवाज सुनकर फरहीन व बेटा अंदर भागते है तो उसी रायफल से अंदर घुसकर दोनों को गोली मार दी गई। तीनों की हत्या करने के बाद आरोपी थार से ही फरार हो जाते हैं। मौके पर तनावपूर्ण माहौल देख कई थानों का फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया। हत्याकांड के बाद आरोपी लल्लन को पकड़ने के लिए पुलिस ने दुबग्गा स्थित उसके घर पर दबिश दी लेकिन वहां उसका कोई पता नहीं चल सका। उसके बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई। उसके शहर छोड़ने की आशंका पर लखनऊ एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई। फरीद के मुताबिक, लल्लन खां मलिहाबाद का हिस्ट्रशीटर रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक हापुड़ में सब्जी बेंचने गई किशोरी संग दुष्कर्म Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार