• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

8 दिन से लापता मासूम का शव गन्ने के खेत में मिला

Posted on: Tue, 12, Dec 2023 2:03 PM (IST)
8 दिन से लापता मासूम का शव गन्ने के खेत में मिला

कुशीनगर, उ.प्र.। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव में 9 वर्षीय बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला है। बच्चा 8 दिन से गयाब था। वह गांव की बारात देखने निकला और लापता हो गया था। पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को गन्ने के खेत में बच्चे का सड़ा हुआ शव मिला। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पता चला है सकरौली निवासी इंदल प्रसाद का 12 वर्षीय बालक गोलू बीते 3 दिसंबर को गांव से लापता था। अगल-बगल ढूंढा गया लेकिन गोलू का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित इन्दल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया। मामले में पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर बालक की खोज में लगी थी। लेकिन 9 दिन बाद गोलू का शव गन्ने के खेत में मिलने से गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। बच्चे का शव मिलने से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर देखने को मिल रही है। जबकि परिजनों ने बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। फोटो रोते बिलखते परिजनों की




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन