• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टप्पेबाजों तक पहुंचने में नाकाम है देवरिया पुलिस

Posted on: Thu, 11, May 2023 5:52 PM (IST)
टप्पेबाजों तक पहुंचने में नाकाम है देवरिया पुलिस

मीडिया दस्तक न्यूज़, देवरिया (ओपी श्रीवास्तव) पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर एक कार से टप्पेबाजों ने 35 लाख रुपया उड़ा दिया था। घटना मंगलवार की शाम की है। कानून के लंबे हाथ अभी तक आरोपियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए हैं जबकि घटना को घटित हुए 24 घंटे हो चुके हैं। इस संबंध में बताया जाता है कि मुहल्ला सूरजकुंड गोरखपुर के एक व्यवसाई सुमित कुमार गोयल, जिनका संतकबीर नगर जिले में में आटा मिल है। इस मिल के उत्पाद पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित बिहार राज्य में भी भेजे जाते हैं।

जानकारी के अनुसार पीड़ित बिहार से वसूली करके कोतवाली थाना अंतर्गत देवरिया शहर के कोतवाली रोड पर मोहन रोड स्थित गल्ला मंडी में आए थे तथा अपनी कार में रुपए को रखा था। आश्चर्यजनक बात यह है कि कार में कार का चालक भी मौजूद था। लेकिन जालसाजो ने घटना को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दे डाला। इस संबंध में कोतवाल राहुल सिंह ने नाराजगी जताते हुए गुरुवार को एक बार फिर से दावा किया कि मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध भी नजर आ रहा है। कोतवाल के अनुसार पहले सुमित कुमार गोयल ने ₹50 लाख गायब होने की जानकारी दी। लेकिन बाद में जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो 35 लाख रुपए के गायब होने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि कार चालक के अनुसार कुछ लोगों ने उसकी कार के पास 10 और ₹20 के नोट बिखेर दिए तथा आवाज दी कि उसका रुपया गिर गया है और ज्यों ही कार चालक ने कार का दरवाजा खोल कर जमीन पर गिरे हुए रुपए को उठाने में व्यस्त हो गया कि उसी दौरान उच्चको ने एक बैग में रखे हुए पैंतीस लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

कोतवाल राहुल सिंह ने यह यह भी जानकारी दी कि अगल-बगल लगे हुए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और मामले का शीघ्र ही पटाक्षेप हो जाएगा। लेकिन अहम सवाल यह है कि शहर कोतवाली का वीआईपी एरिया जहां थाने से चंद कदम की दूरी पर भारी पुलिस बल तैनात रहती है वहां पर इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया और बदमाश आराम से फरार हो गए। इस दुस्साहस भरे घटना से अगल-बगल के तमाम छोटे बड़े व्यापारी भी दहशत में है। शहर के एक व्यापारी ने अपना नाम प्रकाशित ना किए जाने की शर्त पर बताया कि कोतवाली थाने की पुलिस केवल वसूली में व्यस्त रहती है कानून व्यवस्था पर इसका ध्यान नहीं है इसलिए आए दिन शहर में चोरियां एवं अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।