• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रभारी मंत्री बोले, मिलकर बनायेंगे सिद्धार्थनगर को अग्रणी

Posted on: Fri, 17, Feb 2023 10:28 AM (IST)
प्रभारी मंत्री बोले, मिलकर बनायेंगे सिद्धार्थनगर को अग्रणी

सिद्धार्थ नगर 16 फरवरी। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0शर्मा की अध्यक्षता एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, सदस्य विधान परिषद सुभाष यदुवंश, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में जनपद के बड़े उद्यमियों, व्यापार से जुड़े लोगों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में उद्यमियों द्वारा किये गये निवेश के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुआ।

प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा के ने नेताओं व अधिकारियों को यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत जनपद में 10 हजार करोड़ निवेश पर बधाई दिया। कहा मेरा प्रयास होगा कि जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ जनपद को अग्रणी जनपद में ले जाने का अवसर मिलेगा। इस कार्य के तहत जनपद में कुल 16 क्षेत्रों में 141 एम0ओ0यू0 के माध्यम से 10 हजार करोड़ का निवेश हुआ है जिसको आगे बढ़ाने के लिए तहसील, ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित कर दिया जाये।

एक नोडल अधिकारी को 05 एम0ओ0यू0 की ही जिम्मेदारी दी जाये। नोडल अधिकारी उद्यमियों के साथ वार्ता करके उनकी समस्याओं का निराकरण करायेंगे, जो समस्याएं जनपद स्तर से निस्तारित होनी हैं उसको जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के स्तर से निराकरण करायेंगे। एम0ओ0यू0 को सफल बनाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। जनपद में बुद्ध का दर्शन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमें जनपद में बेहतर व्यवस्था करने की आवश्यक्ता है।

मंत्री ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में आयोजित यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पूर्ण रूप से सफल रहा जिसमें 10 देशों के प्रतिनिधियों, उद्यमियों तथा बड़ी कम्पनियों के द्वारा भाग लिया गया। जगदम्बिका पाल ने मंत्री जी से जनपद के मुख्य समस्याओं के बारे में ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा महात्मा गौतम बुद्ध की जन्म स्थली होने के कारण पर्यटन की दृष्टि से विदेशो से लोग यहां भगवान बुद्ध का दर्शन करने के लिए आते हैं। जनपद में पर्यटको की सुविधा को बढाने के लिए हेलीपोड बनाये जाने तथा ककरहवा में इमीग्रेसन सेंटर स्थापित करने की मांग की गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत