• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुश्किल हालात में जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट-जय चौबे

Posted on: Thu, 23, Dec 2021 9:28 AM (IST)
मुश्किल हालात में जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट-जय चौबे

संतकबीर नगर, 22 दिसम्बर। बुधवार को ए. एच. एग्री.इंटर कालेज दुधारा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खलीलाबाद विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि स्काउट एवं गाइड जीवन के मुश्किल हालात में जीवन जीने कला सिखाता है।

इसका उद्देश्य नवयुवकों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है, जिससे कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें। विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि विद्यालय अपने शैक्षणिक वातावरण के लिए पूरे जिले में अलग पहचान रखता है। इसके विकास के लिए हर सम्भव सहयोग करूँगा। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने भी सम्बोधित किया। प्रशिक्षक रमेश यादव ने सभी प्रशिक्षु स्काउट गाइड को तम्बू लगाना, ट्रेसल बनाना, सीढ़ी बनाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना, आपात काल में पुल बनाने, प्राथमिक उपचार करने के गुण सिखाये गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी व कमर आलम सिद्दकी ने किया। इसके पूर्व विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक हफीजुल्लाह, अबुल खैर, बोधई राम, नबी अहमद अंसारी, सैदा हुसैन, शफीक अहमद, जफरुल अहमद को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, प्रशिक्षक रमेश यादव, कुमारी बबिता, अमर नाथ वर्मा, प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह खां, प्रधानाचार्य फिरोज अहमद, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार बिंद को भी सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व पत्रकार महेंद्र श्रीवास्तव, जफीर अहमद, अदनान अहमद, गंगेश्वर मिश्रा, मनौवर हुसेन, नूर आलम, तरीकत हुसेन, कमर आलम, परवेज अख्तर खान, नफीस अहमद को भी सम्मानित किया गया। इसके पूर्व विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस दौरान प्रबन्धक कमर आलम, संजय द्विवेदी मंडलीय मंत्री, मुनीर आलम, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, अब्दुस्सलाम, कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, जुबेर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, रफी अहमद अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार