• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गलियों में पड़े कचरे के ढ़ेर व अतिक्रमण हटाये

Posted on: Tue, 26, Jan 2021 12:33 AM (IST)
गलियों में पड़े कचरे के ढ़ेर व अतिक्रमण हटाये

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) ग्राम पंचायत गोलूवाला सिहागान में स्वच्छता अभियान की शुरुआत गलियों में लगाये गए कूड़े करकट के ढेर को साफ कर की गई। सरपंच प्रतिनिधि बिंदु जगदीश सारस्वत, पूर्व डायरेक्टर रामनिवास गोदारा, युवा समाजसेवी मनोज बेनीवाल सहित गणमान्य नागरिकों ने नंदीशाला के पास लोगों द्वारा लगाए गए गोबर व कचरे के ढेर को साफ करवा स्वच्छता का संदेश दिया गया।

सरपंच बिन्दु जगदीश सारस्वत ने बताया कि गांव की गलियों में लगे कूड़े कचरे के ढ़ेर व लोगों द्वारा गलियों में चबूतरे बना किया गया अवैध निर्माण को तुड़वा कर गांव को स्वच्छ व शोभनीय बनाया जाएगा ताकि हमारे आसपास की गंदगी से वातावरण दूषित न हो और अतिक्रमण से वाहनों की आवाजाही में रुकावट पैदा न हो। इस अभियान के तहत सरपंच बिंदु जगदीश सारस्वत, पंच बद्री प्रसाद स्वामी,राजू स्वामी, रोहित शर्मा, जगदीश शर्मा, विजय धानक, खेतपाल सुथार, वार्ड पंच प्रतिनिधि प्रदीप बिश्नोई, समाजसेवी मनोज बेनीवाल, कृष्ण लाल सुथार, सूर्य विशु व आत्माराम सहित युवाओं की टीम ने सहयोग किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।