• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नेकी की दीवारः जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं, जो आपकी ज़रूरत का है यहां से ले जाएं

Posted on: Wed, 16, Dec 2020 9:39 AM (IST)
नेकी की दीवारः जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं, जो आपकी ज़रूरत का है यहां से ले जाएं

मऊ (सईदुज़्जफर) नौजवानाने मऊ एंव एम.ए.ए. फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से मऊ शहर के मिर्ज़ाहादीपुरा चौक पर एक नेकी की दीवार बनाई गई है। जहां से अब कई बेसहारों को मदद मिलेगी। इसका स्लोगन दिया गया है, जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं, जो आपकी ज़रूरत का है यहां से ले जाएं।

इस दीवार का मुख्य उद्देश्य है कि इस पर जरूरतमंदों के लिए लोग सामान छोड़ कर चले जाएं और जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत का सामान यहां से ले जाएं। मऊ के कुछ युवाओं ने लोगों की मदद करने के लिए इस तरह की मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया जिससे नेकी की दीवार बनाई गई। नेकी की दीवार की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि एमएए फाउंडेशन के चेयरमैन जमाल अर्पण ने कहा कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन, , क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ सकता है तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए।

यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते।

जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। उन्होंने शहर के सभी सम्पन्न लोगों से अपील की कि लोग ओढ़ने व बिछाने के कपड़े नेकी दीवार पर डोनेट करें। जिस से जरूरतमंद आकर अपने जरूरत के अनुसार कपड़े व अन्य सामान ले जाएं। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोगों से गर्म कपड़े व कंबल नेकी की दीवार को देने की अपील की। जिन्हें जरूरमंद अपने घर ले जाएं और खुशी महसुस करें। नेकी की दीवार के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से कासिम अंसारी सामाजिक, सईदुर्रहमान, ओबादा हारिस, नदीम जमाल, ज़ैद अहमद, मंज़र, अबू राफे, सलाउद्दीन आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा