• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हिस्ट्रीशीटर श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित की अपराध से अर्जित 60 लाख की संपत्ति कुर्क

Posted on: Sun, 12, Jul 2020 11:02 AM (IST)
हिस्ट्रीशीटर श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित की अपराध से अर्जित 60 लाख की संपत्ति कुर्क

वाराणसीः कानपुर शूटआउट के बाद यूपी पुलिस अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। चुन चुन कर अपराधी वकड़े जा रहे हैं साथ ही गुलत तरीके से बनाई गयी सम्पत्ति को भी पुलिस नेस्तनाबूत कर रही है। वाराणसी में कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित की अपराध से अर्जित 60 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। झुन्ना पंडित पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। वर्तमान में वह चित्रकूट जेल में बंद है। 16 साल की उम्र में पहली बार हत्या की थी। उस पर हत्या के 10 और लूटपाट, अपहरण, रंगदारी के करीब 40 केस दर्ज हैं।

वह मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस कार्रवाई की कमान एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने संभाली। उनके साथ कई थानों की फोर्स थी। एसपी ने बताया कि हाशिमपुर के घर को कुर्क किया गया है। झुन्ना ने 3 सितंबर 2019 को मड़वा गांव में दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिव्यांग हत्याकांड में झुन्ना द्वारा दोनों हाथों से गोली चलाने का सीसीटीवी सामने आया था। इस हत्याकांड के बाद उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। अक्टूबर 2019 में झुन्ना को पंजाब पुलिस ने रोपण से गिरफ्तार किया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध