• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

मौत की इबारत लिखती सिलीगुड़ी की हांफती सडकें

Posted on: Wed, 26, Feb 2020 11:33 PM (IST)
मौत की इबारत लिखती सिलीगुड़ी की हांफती सडकें

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगालः (पवन शुक्ल) लचर ट्रैफिक व्वस्था, वाहनों के बढते दबाव के कारण सिलीगुड़ी शहर में सुबह से ही जाम की समस्याओं से लोगों दो चार होना पड़ रह है। स्कूलों, कार्यालय जाने वाले लोगों का समय बर्बाद होता है। सबसे अहम बात यह है दिन में सुबह 9 से रात 9 तक करीब 12 घंटे हांफती सड़कों पर जाम में फंसे एंबुलेंस पर सवार मरीजों के मौत की प्रबल संभावना बनी रहती है। बतातें चलें की बुधवार की शाम 7.15 पर हिलकट रोड फ्लाईओवर एसएफरोड की तरफ से दो व हिलकट रोड से फ्लाईओवर पर जा रही एंबुलेंस को

करीब 20 से 25 मिनट तक जाम में फंसी रही। मुख्य सड़कें रात को चौड़ी, दिन में संकरी..? मुख्य सड़कें हिलकट रोड, विधानरोड, सेवक रोड रात को देखने में काफी चौड़ी दिखती है, लेकिन अतिक्रमण और नगर निगम की पार्किंग होने के कारण सुबह से ही संकरी हो जाती। अतिक्रमण के कारण सेवक रोड, हिलकट रोड, विधानरोड, दार्जिलिंग मोड़, और वर्धवान रोड पर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिलीगुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों के कारण पूर्वोत्तर के साथ बिहार अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से सटे होने के कारण बंगाल में सिलीगुड़ी अहम स्थान रखता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन