• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अब रामलला की आरती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु

Posted on: Fri, 08, Jan 2021 9:16 AM (IST)
अब रामलला की आरती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालु अब रामलला की संध्या आरती में भी शामिल हो सकते हैं। श्रद्धालुओं को ट्रस्ट की ओर से बनाये गये कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुये प्रतिदिन केवल 30 लोगों को ही आरती में शामिल होने की अनुमति दी गयी है।

भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि रामलला की संध्या आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को ट्रस्ट द्वारा बार कोड युक्त पास जारी किया जायेगा, जिसके बाद श्रद्धालुओं को परिसर के अंदर प्रवेश मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि बार कोड युक्त पास के लिये इच्छुक श्रद्धालुओं को सबसे पहले ट्रस्ट कार्यालय में अपना पहचान पत्र जमा करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद ट्रस्ट की ओर से एक दिन के लिये केवल 30 श्रद्धालुओं को पास जारी किया जायेगा।

इसके बाद श्रद्धालु परिसर के अंदर प्रवेश करेंगे और रामलला की होने वाली सांध्य आरती में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ट्रस्ट की ओर पास जारी करने की व्यवस्था की गयी है, ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व परिसर के अंदर प्रवेश न कर सके। उन्होंने बताया कि चूंकि वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है, इसलिये श्रद्धालुओं की संख्या सीमित की गयी है। भविष्य में परिस्थितियों को देखते हुये ट्रस्ट विचार करेगी। साथ ही आरती में शामिल होने के लिये 100 से अधिक श्रद्धालुओं को अनुमति भी दी जा सकती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार