• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गया

Posted on: Mon, 29, Apr 2024 4:45 PM (IST)
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गया

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव में भाजपा लोकतांत्रिक मर्यादाओं को रौंदकर सामने पूरा मैदान खाली करना चाहती है ताकि उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कराया जा सके। सूरत के बाद यह फार्मूला इंदौरा में आजमाया जा रहा है। इसके लिये कैलाश विजयवर्गीय तथा भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को मोर्चे पर लगाया गया है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेक लिया है।

इंदौर लोकसभा सीट पर नाम वापसी को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। कलेक्टर कार्यालय में मौजूद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आपस में धक्कामुक्की की। दरअसल, इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा निर्विरोध निर्वाचन कराने की कोशिश में है। कांग्रेस नेताओं ने आशंका जताई है कि अधिकारी भाजपा के दबाव में हैं। नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने भाजपा भी जॉइन कर ली।

सूत्रों के अनुसार, मंत्री विजयवर्गीय ने हाईकमान को भरोसे में लेकर एक होटल में इसकी प्लानिंग की। फिलहाल, अक्षय कांति बम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ’अक्षय कांति बम पर तीन दिन पहले एक पुराने मामले में 307 की धारा बढ़वाई गई। डराया गया। धमकाया गया। रातभर यातना दी गई। अलग-अलग प्रकार की। आज उसको साथ ले जाकर फॉर्म वापस निकलवा लिया गया।’ ग्वालियर में रविवार को पटवारी ने कहा, ’इंदौरवासियों, ये मैसेज है कि आपको वोट के अधिकार का इस्तेमाल नहीं करना है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।