• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में प्राची, इण्टर में शुभम वर्मा रहे टॉपर

Posted on: Sat, 20, Apr 2024 2:58 PM (IST)
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में प्राची, इण्टर में शुभम वर्मा रहे टॉपर

यूपी डेस्कः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं में कुल 89.55 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्रों का पासिंग परसेंट 86.64 प्रतिशत, जबकि छात्राओं का 93.34 प्रतिशत रहा है। सीतापुर की बाल विद्या मन्दिर की प्राची निगम ने यूपी टॉप किया है। फेतहपुर की दिव्या सोनकर सेकेंड और नव्या सिंह थर्ड टॉपर रही हैं।

परीक्षा में 27.63 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि 29.47 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दिया था। इस बार एग्जाम सिर्फ 17 दिनों में हुआ। पहला पेपर 22 फरवरी को और लास्ट पेपर 9 मार्च को हुआ था। परीक्षा 8265 केंद्रों में कराई गई। इस दौरान 311453 टीचर्स ने ड्यूटी की थी। कॉपियों की चेकिंग 16 मार्च से 30 मार्च तक चली। सिर्फ 12 वर्किंग-डे में ही 1.76 करोड़ कॉपियां चेक की गईं। रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in/ और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी हो गया है। इस बार 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें 88.42 प्रतिशत लड़कियां और 77.78 प्रतिशत लड़के हैं। सीतापुर के शुभम वर्मा ने 500 में 489 मॉर्क्स पाकर टॉप किया। जबकि 488 नंबर पाकर 6 छात्र सेकेंड टॉपर बने। वहीं 487 नंबर पाकर तीसरे नंबर पर 5 छात्र हैं। 12वीं में 25 लाख 77 हजार 997 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन, 1 लाख 39 हजार 22 स्टूडेंट्स परीक्षा में नहीं बैठे थे। ऐसे में 24 लाख 38 हजार 975 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज जारी हुआ। बोर्ड के रिजल्ट को लेकर शिक्षा निदेशक महेंद्र देव, यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। साथ ही बताया कि 12वीं में 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in/ और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।