• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी पुलिस में 60 हजार पदों पर 48 लाख अभ्यर्थी, 56 साल्वर पकड़े गये

Posted on: Sat, 17, Feb 2024 4:02 PM (IST)
यूपी पुलिस में 60 हजार पदों पर 48 लाख अभ्यर्थी, 56 साल्वर पकड़े गये

लखनऊः यूपी पुलिस में 60 हजार 244 पदों पर सीधी भर्ती होनी है। इसके लिये पुलिस भर्ती बोर्ड यूपी के 2385 सेंटर्स पर पुलिस भर्ती परीक्षा करवा रहा है। 48 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। 75 जिलों में यह परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पालियों में हो रही है। पहली शिफ्ट खत्म होने तक फेस रिकग्निशन और बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट की मदद से एटा, आगरा, गाजीपुर, झांसी, बिजनौर से 45 सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। एसटीएफ ने एटा, आगरा, गाजीपुर, झांसी, बिजनौर, प्रयागराज और मथुरा से 56 सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। STF ने झांसी से 2, गाजीपुर से 8, वाराणसी में 2, मऊ में 5, एटा में 15, बिजनौर में 1, आगरा में 2, फिरोजाबाद से 4, मथुरा से 2 और कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं। वहीं प्रयागराज से पुलिस ने 9 सॉल्वरों को पकड़ा गया है। बता दें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार की आधी रात इतने अभ्यर्थी पहुंचे कि फोर्स बुलानी पड़ी। लखनऊ के सेंटर्स पर खुद डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।