• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

चौबीस दिन में 3960 वाहनों की हुई बिक्री

Posted on: Thu, 26, Oct 2023 1:21 PM (IST)
चौबीस दिन में 3960 वाहनों की हुई बिक्री

भरुच. गुजरातः (बीके पाण्डेय) अक्टूबर के 24 दिन में 3960 वाहनों की बिक्री हुई। इसमें से 45 प्रतिशत तो नवरात्रि में बिकी। अष्टमी व दशहरा के दिन सबसे ज्यादा खरीदी की गई। दस दिन में 1815 से ज्यादा वाहनों की लोगो ने सवारी की। प्रेट्रोल डीजल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी के बावजूद भी कारों की बिक्री पर कोई असर नही देखने को मिला।

वाहन विक्रेताओं के लिए नवरत्रि काफी लाभदायक साबित हुई। भरुच जिले में नवरात्रि का नवल पर्व वाहन विक्रेताओं के लिए दीवाली लेकर आया। एक अंदाज के अनुसार अक्टूबर के 24 दिन में 3960 के करीब वाहनों की बिक्री हुई जिसमे अष्टमी व दशहरे के दिन 1815 से ज्यादा वाहन बिके। यानि कि कुल दो दिन में ही 45 प्रतिशत वाहनों की बिक्री हुई।

नवरात्रि के दौरान व दशहरा के दिन लोग नए वाहन खरीदते रहते हैं।

भरुच जिले में अक्टूबर माह में अभी तक विविध वाहनों को मिलाकर 3869 वाहनों की बिक्री सरकारी रजिस्टर में दर्ज की गई। इसमें मात्र नवरात्रि के दौरान 45 प्रतिशत वाहनों की बिक्री हो गई। इसमें कार, स्कूटर, मोपेड,बाईक, ट्रेक्टर को मिलाकर 1775 वाहनों की बिक्री हुई। नवरात्रि के दौरान लगभग वाहनों की बिक्री में सबसे ज्यादा 1200 स्कूटर लोगो ने खरीदा। हर साल नवरात्रि में वाहनों की बिक्री होती है मगर इस साल नवरात्रि में ज्यादा वाहन बिके। भरुच के विविध शो रुमों पर लोगो की भीड़ दशहरा के दिन लगी रही। वाहन चालकों की पसंद ईलेक्ट्रिक वाहन भी बने। प्रेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा होने के बाद भी वाहनों की बिक्री बढ़ी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड