• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कृषि मंत्री के गृह जनपद में एक के बाद एक घोटाले

Posted on: Wed, 18, Jan 2023 9:47 PM (IST)
कृषि मंत्री के गृह जनपद में एक के बाद एक घोटाले

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) सीएम योगी के शासनकाल में देवरिया जिले में धान के घोटालेबाजों के कारण जनपद का नाम बदनाम हो रहा है। आश्चर्यजनक यह भी है कि योगी मंत्रिमंडल के एक तेजतर्रार कहे जाने वाले कृषि मंत्री का यह गृह जनपद भी है। लेकिन एक कहावत है कि तू डाल डाल तो मैं पात पात। यह कहावत कमोवेश उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चरितार्थ हो रही है।

यहां पर जिलाधिकारी देवरिया रात दिन सख्ती के साथ जिले को चलाने हेतु मशक्कत कर रहे हैं तो वही अनियमितता एवं घोटाला करने वाले जिलाधिकारी के नाक के नीचे कारनामों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां एक बार फिर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को देर रात धान स्टॉक सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर रुद्रपुर तहसील के स्वीकृतपुरा कृतपुरा क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध पी सी एफ के जिला प्रबन्धक सिद्धेश्वर राम की तहरीर पर थाना कोतवाली रुद्रपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 409 एवं 420 के तहत क्रय केंद्र प्रभारी सन्तोष कुमार यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि धान क्रय केंद्र स्वीकृतपुरा (कृतपुरा) में 13 जनवरी को स्टॉक सत्यापन जांच में 1086 कुंतल धान कम मिला था। जिस आधार पर दोषी कर्मचारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व तीन धान क्रय केंद्रों के गोदाम में कुल 16507 कुंटल धान नहीं मिला था। जबकि अभिलेखों में 28376 क्विंटल धान की खरीद की गई थी।

यही नहीं घोटालेबाजों द्वारा गोदामों की जो क्षमता धान की बोरियों को रखने हेतु दर्शायी गई थी उतनी अधिक धान की बोरियां गोदाम में आ ही नहीं सकती थी। जिस संबंध में ग्राम रुस्तमपुर के केंद्र प्रभारी दीपक कुमार के विरुद्ध थाना रामपुर कारखाना, बंजरिया के केंद्र प्रभारी अभिषेक गुप्ता के खिलाफ भलुअनी थाने में और परसिया छितनी के केंद्र प्रभारी मकसूद आलम के विरुद्ध खामपार थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जा चुका है। उक्त संबंध में सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो देवरिया जिले में घोटालों की लंबी फेहरिस्त है यह तो मात्र अभी नमूना है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।