• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पूजा सामग्री विसर्जित करने गयीं 3 सगी बहनों समेत मौसेरे भाई की डूबने से मौत

Posted on: Fri, 09, Sep 2022 10:50 PM (IST)
पूजा सामग्री विसर्जित करने गयीं 3 सगी बहनों समेत मौसेरे भाई की डूबने से मौत

संत कबीरनगर, उ.प्र.। जिले में मगहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव के पूरब शुक्रवार को आमी नदी में डूबने से तीन सगी बहनों और मौसेरे भाई की मौत हो गई। मौसी के साथ उसका बेटा और तीनों बहनें नदी में पूजा का सामान विसर्जित करने गईं थीं। उसी दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को ढूढ़ निकाला।

गोरखपुर जिले के बांसगांव की रहने वाली संजू पत्नी वीरेंद्र कुमार अपने दस वर्षीय बेटे अजीत के साथ कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव में अपनी बहन सरोज पत्नी दिनेश के घर आई थी। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे संजू अपने बेटे अजीत व बहन की 18 वर्षीय बेटी रूबी, 11 वर्षीय रंजना और छह वर्षीय दीपाली के साथ मोहम्मदपुर कठार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित आमी नदी में पूजा का सामान विसर्जित करने गई थी। संजू पूजा का सामान विसर्जित करने नदी में उतरी।

पीछे से उसका बेटा और बहन की तीनों बेटियां भी नदी में उतर गईं। गहराई में चले जाने से बेटा और बहन की तीनों बेटियां डूबने लगीं। खुद का बचाव कर संजू तो नदी से बाहर निकल गई ,लेकिन उन चारों को नहीं बचा पाई। संजू ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद ग्रामीण और मगहर चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज विजय कुमार दूबे कुछ स्थानीय ग्रामीणों के साथ आमी नदी में उतर गए। चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चारों के शवों को ढूंढकर बाहर निकाला। चौकी इंचार्ज विजय कुमार दूबे ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट