• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लाश रखकर प्रदर्शन, हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

Posted on: Thu, 09, Jun 2022 8:31 AM (IST)
लाश रखकर प्रदर्शन, हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

अयोध्या, ब्यूरो (प्रभाकर चौरसिया) 08 जून। युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने युवक का शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से कहासुनी के बाद पथराव शुरू कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और पुलिस वैन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

उसके शीशे टूट गए हैं। पथराव होने के बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार कराया गया। मामला कोतवाली बीकापुर के गुनधौर का है। दरअसल कल यानी 07 जून को मामूली विवाद में चाचा ने फावड़े से मार कर भतीजे की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। आज पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को शव सौंपा गया तो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिपरी रामपुर भगन मार्ग को पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने जाम कर दिया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम बीकापुर व सीओ बीकापुर ने समझाने बुझाने की कोशिश की। आश्वासन भी दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी लेकिन उसी में से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी जवाब देते हुए लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बवाल करने वालों को तलाशा जा रहा है इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा शरीब खरीदते, बेंचते 2 गिरफ्तार जानिये लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे 44 डिग्री पार हुआ जिले का तापमान, गर्मी से लोगो का हाल बेहाल Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी GUJRAT - Bharuch: अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 2 की मौत