• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजनौर पहुंचे अमेरिका फे फेसबुक अधिकारी

Posted on: Mon, 22, Feb 2021 9:25 AM (IST)
बिजनौर पहुंचे अमेरिका फे फेसबुक अधिकारी

बिजनौर (फैसल खान) अमेरिका के फेसबुक के अधिकारी डायरेक्टर नवनीत रंधावा व सीनियर मैनेजर मिसेज रिधिमा खुराना बिजनौर के कई शहरों में घूमे। जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र अगवानपुर खालसा पिज़्ज़ा हट पर अमेरिका से पधारे फेसबुक के डायरेक्टर नवनीत सिंह रंधावा व फेसबुक की सीनियर मैनेजर रिधिमा खुराना दिल्ली घूमने के बाद कालागढ़ जंगल में घूमते हुए खालसा पिज्जा हट पर पहुंचे वहीं उन्होंने पिज्जा बर्गर खाया और कहा ऐसा स्वाद तो बड़े-बड़े शहरों में भी बहुत कम जगह पर खाने को मिलता है। नवनीत रंधावा ने इंडिया के वातावरण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां पर हम जितनी जगह भी घूमे है देखने के काबिल हैं। हमें इंडिया आकर बहुत ही अच्छा लगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।