• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही बढ़ने लगी आपराधिक घटनाये, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

Posted on: Fri, 05, Jun 2020 8:56 AM (IST)
लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही बढ़ने लगी आपराधिक घटनाये, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

वाराणसी (शिवम सिंह चौहान) लाकडाउन में रियायतें मिलने के साथ ही आपराधिक घटनाये भी बढ़ने लगी हैं। चोरी, लूट और हत्या जैसे मामले बढ रहे हैं। सिंधुरिया नगर कॉलोनी में बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने बुधवार की देर रात नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ सफा कर दिया। सूचना पर पहुँची मंडुवाडीह पुलिस जाँच कर लौट गई। इंटर कालेज के प्रवक्ता अशोक सिंह परिवार के साथ घर बनवाकर कालोनी में रहते हैं।

लॉकडाउन के चलते सभी अपने पैतृक गाँव सुमेरापुर (जंसा) गए थें। बुधवार की देर रात चोरों ने घर बंद पाकर घर खंगाल डाला। गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी अशोक को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मकान मालिक के होश उड़ गये। मकान मालिक ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त बीच-बीच में वह आकर मकान देखते थें। चोरों ने मकान के तीन कमरों में रखी चार आलमारी को तोड़कर एक लाख 28 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये के पत्नी व दोनों बहू के जेवर उड़ा दिये वही दूसरी तरफ, सेवापुरी के खरगुपूर ग्राम पंचायत पर बने नन्दन घर में समर सबल की मोटर बीती रात चोरों ने उड़ा दिया। चोरी की सूचना जंसा पुलिस को दी गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान