• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कर्मचारियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाने की मांग

Posted on: Fri, 24, Apr 2020 5:15 PM (IST)
कर्मचारियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाने की मांग

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) अखिल राज. राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ पीलीबंगा ने करोना ड्यूटी में तैनात समस्त कार्मिकों को करोना संक्रमण से बचाव के संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने की मांग की है। महासंघ के तहसील अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल व मंत्री हंसराज छिम्पा ने बताया कि कर्मचारी संसाधनों के अभाव में अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य कर रहे हैं। अतः ड्यूटी पर तैनात समस्त कार्मिकों को सेनेटाइजर, मास्क, पीपीई किट, टैबलेट आदि उपलब्ध करवाई जाये।

सरकार के निर्देशानुसार 50 वर्ष से अधिक आयु के समस्त कार्मिकों को करोना ड्यूटी से मुक्त किया जावे क्यों कि इस आयु वर्ग में संक्रमण की आशंका अधिक रहती है। यहाँ तक की 55 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारी डयूटी पर तैनात हैं। साथ ही अप्रैल माह के वेतन का कुछ हिस्सा फ्रिज करने की आशंका के चलते कर्मचारियों की चिन्ता और बढ़ गई। मार्च माह के 50 प्रतिशत तक वेतन फ्रिज के चलते कर्मचारी पहले ही आर्थिक तंगी में है और उन्हे ईएमआई चुकाने व अन्य पारिवारिक दायित्व पूरे करने में परेशानी आ रही है। अतः महासंघ की मांग है कि माह अप्रेल में कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जावे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार