• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार में बज्रपात से 30 की मौत

Posted on: Fri, 03, Jul 2020 9:07 AM (IST)
बिहार में बज्रपात से 30 की मौत

पटनाः बिहार में शुक्रवार को भी अधिकतर जिलों में बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में गरज-तड़क के साथ बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके साथ ही लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी सलाह दी गई है. गुरुवार को राज्यभर में 30 लोगों की मौत बज्रपात से हुई।

हालांकि, सरकारी आंकड़ों में संख्या 26 बताई गई है और इन सभी के आश्रितों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटे तक बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, समस्तीपुर, गया और नालन्दा. वहीं बक्सर, सारण और सीवान में भी बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है। बता दें कि गुरुवार को पटना में 9, समस्तीपुर में 8, पूर्वी चंपारण में 4, कटिहार में 3, शिवहर में 2, मधेपुरा में 2, पश्चिम चंपारण में 1 और पूर्णिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि, सरकारी आंकड़ों के अनुसार ये संख्या अभी 26 है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप