• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बर्ड फ्लू की आशंका, चिड़ियाघर को बंद किया गया

Posted on: Wed, 26, Dec 2018 10:48 AM (IST)
बर्ड फ्लू की आशंका, चिड़ियाघर को बंद किया गया

पटनाः (राजेश कुमार साहू) बर्ड फ्लू खतरे की आशंका के मद्देनजर पटना जू प्रशासन ने अगले आदेश तक चिड़ियाघर बंद कर दिया है। चिड़ियाघर के बाहर एक पोस्टर चिपकाया गया है जिस पर लिखा है राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंद नगर, भोपाल द्वारा मृत मोर के परीक्षण में एवियन इंफ्लुन्जा पाया गया है।

इसलिए पूरे चिड़ियाघर को संक्रमणमुक्त करने तथा स्वच्छ होने तक अगले आदेश तक जू बंद रहेगा। पटना जू प्रबंधन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले सप्ताह 6 मोरों की अचानक मौत की जांच कराई गई। भोपाल से आई जांच रिपोर्ट जांच में बर्ड फ्लू के संकेत मिले हैं। 24 दिसंबर की शाम को रिपोर्ट मिला। रिपोर्ट पर तुरंत एक्शन लेते हुए 25 दिसंबर से आम नागरिकों के लिए चिड़ियाघर बंद करने का फैसला किया गया। साफ-सफाई का काम पूरा होने के बाद सही समय पर चिड़ियाघर खोलने का निर्णय लिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।