• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बच्चों को बताए यातायात के गुर

Posted on: Fri, 16, Nov 2018 3:34 PM (IST)
बच्चों को बताए यातायात के गुर

मऊः (सईदुज़्जफर) ए भाई देख के चलो, आगे भी नहीं पीछे भी, बाए ही नहीं दाएं भी। यह नजारा गुरुवार को नगर के डीएवी इंटर कॉलेज में देखने को मिला जब छात्र ही छात्रों को यातायात के नियम पढ़ाते मिले। सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा से जुड़े निमयों पर लम्बी क्लास चली।

आर्यन सिंह, अविकल पांडे, रोशन उपाध्याय एवं आसमा खातून बिल्कुल शिक्षकों की तरह छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं। इस दौरान बच्चों को समझाया गया कि वह प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करें। प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी ने कहा कि बिना 18 वर्ष उम्र के पहले पहले किसी भी हालत में गाड़ी ना चलाएं। चलती गाड़ी में मोबाइल से बात ना करें। हेलमेट का प्रयोग करें। तीव्र गति से कोई भी गाड़ी ना चलाएं।

उन्होंने कहा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए संयम एवं धैर्य से गाड़ी चलाएं। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ऋषिकेश पांडे, सूर्यनाथ यादव, शरद पांडे ,विवेक शुक्ला, मनोज सिंह, राम सागर वर्मा, मनिंदर सिंह, उपेंद्र पति पांडे, बृजेश राय, सुमित राय, डॉ कंचन लता पांडे, प्रसून लता सिंह अर्चना गुप्ता, अनिल बिमल आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।