• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

डेंगू से बचाव को आगे आये पंचायत समिति सदस्य

Posted on: Sat, 27, Oct 2018 1:05 PM (IST)
डेंगू से बचाव को आगे आये पंचायत समिति सदस्य

गोलूवाला, हनुमानगढ़ (बलविन्द्र खरोलिया) कस्बे में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए पंचायत समिति सदस्य जगतपाल निवाद स्वंय फोंगिग मशीन से गाँव मे दवा का छिड़काव करवा रहे हैं। कस्बे में डेंगू ने अब तक दो लोगों की जान ले ली लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

इसी को देखते हुए खुद पंचायत समिति सदस्य जगतपाल निवाद अपनी टीम के साथ कस्बे के विभिन्न वार्डों में मच्छरों को मारने वाली दवाओं का छिड़काव करवा कर आमजन में डेंगू के प्रति भय को कम कर रहे हैं। निवाद के इस कार्य को देख कर खुद लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दवा के छिड़काव से काफी हद तक लोगों को मच्छरों से राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर अस्पताल में रोजाना डेंगू के संभावित रोगियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। स्टाफ की कमी के कारण लोगों को इलाज में समस्या हो रही है।

ओपीडी में लोगों को घंटों कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। कई बार तो स्थिति यँहा तक पहुंच जाती है कि मरीज लाइन में ही चक्कर खाकर गिर जाते हैं जिससे काफी दिक्कत होती है। लोगों को बेहतरीन उपचार के लिए बाहर भी जाना पड़ रहा है। हालांकि हनुमानगढ़ सीएमएचओ अरुण चमडिया खुद कस्बे में आकर चिन्हित जगह पर दवा का छिड़काव करवाया है लेकिन डेंगू के प्रति लोगों में अभी भी भय का माहौल है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार