• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शौचालय के लिये चक्कर लगवा रहे हैं प्रधान

Posted on: Mon, 24, Sep 2018 11:17 PM (IST)
शौचालय के लिये चक्कर लगवा रहे हैं प्रधान

मिल्कीपुर, फैजाबाद (बलराम तिवारी) विकासखंड हैरिंग्टनगंज के कई ग्राम पंचायतो मे खुद से शौचालय बनवा रहे ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि के लिए प्रधान एवं पंचायत सचिव का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत पाराताजपुर के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल से मिलकर समस्या बताई।

विकासखंड हैरिंग्टनगंज की ग्राम पंचायत पाराताजपुर के ग्रामीणों ने बताया कि खुद से शौचालय बनवा रहे लोगों को प्रोत्साहन राशि के लिए दौड़ाया जा रहा है। जबकि प्रशासन दो अक्टूबर तक जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिये तत्पर है।लोगों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी ही सुविधा शुल्क के चक्कर में रोड़ा बने हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी मानक का पाठ पढ़ाकर लोगों को सुविधा शुल्क के लिए मजबूर करते हैं।

जबकि उनके द्वारा ठेकेदारों से बनवाये गये शौचालयों की स्थिति जगजाहिर है। ग्राम पंचायत चमैला मे शनिवार को आयोजित चौपाल में डीएम से की गयी शिकयतों और उनके सख्त चेतावनी के बावजूद भी कर्मचारियों के रवैये में सुधार नहीं दिख रहा है। खन्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने बताया कि जिनकी प्रोत्साहन राशि का चेक काट दिया गया है। उन्हें चेक दिलाया जायेगा और जिनका नहीं कटा है। वे अपना बैंक एकाउंट नम्बर और आईएफएससी कोड रोजगार सेवक को दे दें।जिससे उनके खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जा सके।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी युवक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया हमला Lucknow: गाय को आटे की लोई खिलाने गया था, सांड ने पटक कर मार डाला यूपी की 13 सीटों पर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत GUJRAT - Bharuch: राज्यसभा सांसद ने कबूला, फायर एनओसी के लिये दिया था 70 हजार घूस