• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

श्रद्धालुओं को टिप्पर ने कुचला, 9 की मौत

Posted on: Fri, 18, May 2018 11:38 PM (IST)
श्रद्धालुओं को टिप्पर ने कुचला, 9 की मौत

टनकपुरः (कुंदन शर्मा) टनकपुर में विचई सेलटैक्स ऑफिस के पास, सेलटैक्स कार्यालय के समीप मां पूर्णगीरी के दर्शन को डोला ले जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार टिप्पर ने कुचल डाला, जिसमे 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हैं।

टनकपुर में आज सुबह करीब 5 बजे आर्मी केंट विचई के पास तेज रफ्तार डम्पर वाहन संख्या यूके 06 सीए 8746 ने पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे मेला यात्रियों को कुचल दिया। जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर सेना एवं पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य को सम्भाला। दुर्घटना में घायल करीब 8 श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों को सीएचसी टनकपुर में भर्ती कराया गया है। डम्पर की रफ्तार इतनी तेज थी कि डम्पर श्रद्धालुओं को रौंदने के बाद करीब 90 मीटर दूर जाकर रुका। डम्पर खनन से सम्बंधित बताया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है।

हादसे में विधायक ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए 50,000 मृतकों को 10,000 घायलों को त्वरित सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे में राजकुमार पुत्र नन्हे उम्र 16 वर्ष नवाबगंज बरेली, दीनदयाल पुत्र फोशी राम 35 वर्ष नवाबगंज बरेली, बाबू पुत्र माखन लाल 12 वर्ष, नवाबगंज, बरेली, केशर सिंह पुत्र रूपचरण, उम्र 16 वर्ष, बहेड़ी, वीर सिंह पुत्र अंगदलाल 18 वर्ष बहेड़ी, सोनू पुत्र माखनलाल 18 वर्ष नवाबगंज, बरेली, विशाल उम्र 17 वर्ष सदलपुर, सोहन लाल पुत्र नाथू लाल, 40 वर्ष, नवाबगंज, बरेली तथा रामस्वरूप पुत्र नाथू लाल 45 वर्ष शामिल हैं। पुलिस, सेना, प्रशासन ने रेस्क्यू कर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी टनकपुर पहुंचाया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।