• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

ससुराल के लॉकर खोल रहे एसएसपी के राज

Posted on: Wed, 18, Apr 2018 11:00 PM (IST)
ससुराल के लॉकर खोल रहे एसएसपी के राज

पटनाः (इन्द्र भूषण कुमार) निलंबित आइपीएस अधिकारी व पूर्व एसएसपी विवेक कुमार की काली कमाई का राज उनके लॉकर से खुलने लगा है। विशेष विजिलेंस इकाई (एसवीयू) ने उनकी ससुराल में छह में से दो लॉकर को खोला है, जिसमें करोड़ों के फिक्स डिपॉजिट और लाखों के गहने बरामद किए गए हैं। एसवीयू के आइजी रत्न संजय ने बताया कि एक लॉकर में पौने दो लाख के गहने व 18 लाख कैश मिले। वहीं दूसरे लॉकर में 30 लाख के गहने व एक करोड़ 65 लाख रुपये के फ़िक्स्ड डिपाजिट की रसीद मिली है। चार और लॉकर की छानबीन की जा रही। इसमें भी करोड़ों की संपत्ति मिलने का अनुमान है। ये संपत्ति विवेक कुमार की सास उमारानी वर्णवाल, ससुर वेद प्रकाश वर्णवाल पत्नी निधि वर्णवाल और खुद विवेक कुमार के नाम से मिले हैं।

आइपीएस अधिकारी व निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के शराब माफिया कनेक्शन की पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसएसपी आवास पर आज शराब से जुड़ी आधा दर्जन थानों से फाइल मंगाई गई है। इसमें बरूराज, औराई, कटरा, काजी मोहम्मदपुर की फाइलें हैं। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की छानबीन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है। दो दिनों तक आर्थिक मामलों को मुख्य रूप से खंगाला गया था। अब माना जा रहा कि शराब माफिया से साठगांठ के विवेक कुमार पर लग रहे आरोपों की पड़ताल होगी।

टीम 50 घंटे से अधिक समय से आवास में उनसे पूछताछ कर रही। आर्म्स एक्ट में निलंबित किए गए मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के सरकारी आवास पर तीसरे दिन भी छापेमारी चल रही है। बता दें कि विशेष विजिलेंस इकाई (एसवीयू) की कार्रवाई के दौरान आवास के भीतर कोई हलचल नहीं है। यह माना जा रहा कि एसएसपी की पत्नी से भी पूछताछ की गई है। मंगलवार को सूचना मिली थी कि विशेष सतर्कता इकाई ने पुलिस से तीन हथकड़ियां भी मंगवा ली हैं। एसवीयू ने कल ही अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दिया है और अब मुख्यमंत्री के आदेश का इंतजार कर रही है।मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही एसएसपी की गिरफ्तारी कभी भी की जा सकती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार